बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष कपूर जल्द ही दर्शकों के सामने एक बेहद दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं !
दरअसल, बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष कपूर जल्द ही दर्शकों के सामने एक बेहद दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं… खबर है कि इस सीरीज के लिए अब उनकी लीड एक्ट्रेस की तलाश भी पूरी हो गई है…जी हाँ ..बता दे की बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है… पीपिंगमून की रिपोर्ट में बताया गया था कि जॉली एलएलबी फ्रैंचाइजी निर्देशक अगली बार एक वेब-सीरीज ‘महारानी’ पर काम कर रहे हैं… यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी… इससे पहले सोनी लिव पर अनदेखी, योर हॉनर और स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी जैसी सीरीज रिलीज की जा चुकी हैं…दरअसल, खबर आ रही हैं की सुभाष कपूर ने अपनी ‘जॉली एलएलबी 2’ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को ‘महारानी’ में लीड रोल निभाने के चुना है…यह सीरीज एक पोलिटिकल ड्रामा होगी… इस सीरीज में एक्ट्रेस को अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए देखा जाएगा… सुभाष कपूर इस प्रोजेक्ट पर शो रनर और प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगे, जबकि इसका निर्देशन करण शर्मा करेंगे… करण शर्मा इससे पहले एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित लघु फिल्म ब्लैक होली का निर्देशन कर चुके हैं… नरेन कुमार जो गुड्डू रंगीला जैसी कपूर की पिछली फिल्मों में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे.. वो इस सीरीज के सह-निर्माता हैं…वैसे इस वेब सीरीज को लेकर आपलोग कुछ कहना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए !