Kabir Singh: Bekhayali | Shahid Kapoor, Kiara Advani |Sandeep Reddy Vanga
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का कुछ दिनों पहले ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का पहला सॉन्ग ‘बेखयाली’ भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पहले गानें में ही शाहिद और कियारा के बीच की लव स्टोरी देखी जा सकती है। वीडियो सॉन्ग में दिखाया गया है कि कैसे ब्रेकअप के बाद शाहिद (कबीर) गर्लफ्रेंड कियारा (प्रीति) के साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं। इसके अलावा गर्लफ्रेंड से अलग होने के बाद शाहिद का पागलपन भी दिख रहा है। गाने को सचेत टंडन ने गाया हैं। इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गानें को शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गाने का लिंक शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, ‘आप इसके बारे में पूछ रहे थे…तो पेश है ‘कबीर सिंह’ का बेखयाली।’ फिल्म के इस गाने को सचेत टंडन ने गाया हैं, इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गाने में सीन्स भी काफी मजेदार हैं। कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है। यह साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है और संदीप ने ही इसका डायरेक्शन किया है। शाहिद ने किरदार में फिट बैठने के लिए अपना वजन भी घटाया था। बता दें कि ‘कबीर सिंह’ तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है।