Sunny Deol और Hema Malini की जीत पर जश्न मना रहे Dharmendra कहा अच्छे दिन आ गए
देओल परिवार के दो नामी सितारे लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने दिए है .मथुरा से हेमा मालिनी और गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल ने जीत हासिल कर ली है.जिसमे सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और सनी देओल को समर्थक बधाई भी दे रहे हैं.बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने भी ट्विटर पर पत्नी और बेटे को बधाई दी है.आपको बता दे की धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी की पीएम मोदी संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हेमा बधाई हो. हमें भारत माता से प्यार है. इसे हमने बिकानेर और मथुरा में साबित किया है. हम हमेशा अपने भारत को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.और वहीं दूसरे ट्वीट में बेटे सनी देओल को जीत की मुबारकबाद देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई, अच्छे दिन आ गए.बता दे की सनी देओल के चुनावी प्रचार में पूरा देओल परिवार एकजुट हुआ था. जिसमे धर्मेंद्र और बॉबी देओल ने कई दिनों तक सनी संग गुरदासपुर में डेरा जमा लिया था. और अपनी जीत के रुझान पर मीडिया से बातचीत में सनी ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मोदी जी जीत रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी जीत हो रही है. अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं.इसके इसके अलवा भी सनी देओल ने कहा की अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं. यही मेरी जिम्मेदारी है. लोगों ने जो प्यार दिया उससे बहुत खुशी है. मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा. खुश हूं कि जीत मिल रही है.